पेगासस मामले को लेकर अशोक गहलोत ने भाजपा, आरएसएस पर साधा निशाना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि पेगासस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए;
By : एजेंसी
Update: 2022-01-30 23:04 GMT
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि पेगासस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए और बताना चाहिए कि जो भ्रम पैदा हो रहा है, वह गलत है।
गहलोत ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, केंद्र सरकार को पेगासस मामले में खुद आगे आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए। अगर आप पाक साफ हो, प्रधानमंत्री को खुद को देश को संबोधित करना चाहिए। बताना चाहिए कि जो भ्रम पैदा हो रहा है, वह गलत है।
उन्होंने कहा कि टेलीफोन को अगर सर्विलांस पर रख दिया तो वो भी बड़ा जुल्म होता है।