आशा भोंसले ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 23 साल बाद बांग्ला भजन गाया

दिग्गज गायिका आशा भोंसले ने 23 साल के अंतराल के बाद दुर्गा पूजा के अवसर पर एक बांग्ला भजन रिकॉर्ड किया;

Update: 2018-10-12 17:07 GMT

कोलकाता। दिग्गज गायिका आशा भोंसले ने 23 साल के अंतराल के बाद दुर्गा पूजा के अवसर पर एक बांग्ला भजन रिकॉर्ड किया। आशा दिवंगत कंपोजर आर.डी.बर्मन के साथ सिंगल्स और ड्यूएट सहित 66 बंगाली भजन गा चुकी हैं लेकिन अब वह एक बार फिर 'एबार पुजोय इलम फिरे' नाम के नए गाने के साथ तैयार हैं। 

यह भजन आठ अक्टूबर को रिलीज हुआ था, जो अल्बम 'पुजॉय आशा' का हिस्सा है। 

अल्बम के संगीतकारों में से एक शिलादित्य चौधरी ने आईएएनएस को बताया, "आशाजी के साथ काम कर सपना पूरा हुआ। लगभग 23 वर्षो के बाद, उन्होंने बंगाली भजन को आवाज दी है। पंचम दा (आरडी बर्मन) के निधन के बाद बांग्ला भजन गाने के लिए मनाने में इतना समय लगा।"

चौधरी ने कहा कि बांग्ला पूजा भजन आशा के दिल के बेहद करीब है।
 

Tags:    

Similar News