बैलगाड़ी से पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करते दिखे आर्यमन

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पूर्व प्रचार का सिलसिला जोरों पर रहा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने गुना सीट से चुनावी मैदान में उतारा है;

Update: 2024-04-24 22:29 GMT

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पूर्व प्रचार का सिलसिला जोरों पर रहा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने गुना सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से वीरेंद्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है। दोनों दिग्गजों ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की।

इस बीच, बुधवार को केंद्रीय मंत्री अपने बेटे आर्यमन सिंधिया के साथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे। आर्यमन ने दिलचस्प अंदाज में अपने पिता के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। वो बैलगाड़ी पर चढ़ते हुए अपने पिता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आए।

इसका वीडियो भी सामने आया। वीडियो में दिखा कि आर्यमन बैलगाड़ी पर चढ़कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जेसीबी से उनके पर फूल बरसाए जा रहे हैं।

वीडियो पिछोर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नया चौराहा का बताया जाता है। यहां पर महाआर्यमन सिंधिया चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान आर्यमन ने लोगों की समस्याओं को भी सुना।

Full View

Tags:    

Similar News