शेयरिंग कैब में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में शेयरिंग वाली कैब में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को चिंता व्यक्त की;

Update: 2017-12-07 15:13 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में शेयरिंग वाली कैब में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को चिंता व्यक्त की। केजरीवाल एक मीडिया रिपोर्ट का जवाब दे रहे थे जिसके अनुसार, 'सिटी टैक्सी स्कीम 2017' के अनुसार कैब शेयर करके यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी क्योंकि कैब शेयरिंग किसी भी कानूनी ढांचे के तहत नहीं आता। 

शेयर्ड कैब में यात्रा करने का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। इसके तहत कोई भी यात्री ऐप आधारित कैब सेवा की टैक्सी में किसी अन्य यात्री के साथ यात्रा कर सकता है। 

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं मानता हूं कि राइड शेयरिंग एक अच्छा विचार है लेकिन हमारी चिंता महिलाओं की सुरक्षा को लेकर है।"

I agree that ride sharing is a good idea. This is being discussed within the govt. Our concern is women safety. Sharing a ride wid strangers may not be safe for women. Why don’t u invite ideas thro ur newspaper on how to have ride sharing but ensure women safety simultaneously https://t.co/I0BGOdnn2j

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2017


 

उन्होंने कहा कि अजनबियों के साथ कैब साझा करना महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।


Full View

Tags:    

Similar News