अरविंद केजरीवाल बिकाऊ और खाऊ दोनों हैं: कपिल मिश्रा
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी(आप) के राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर हमला जारी रखते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिकाऊ और खाऊ दोनों हैं और उन्होंने राज्यसभा सीटों का;
नयी दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी(आप) के राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर हमला जारी रखते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिकाऊ और खाऊ दोनों हैं और उन्होंने राज्यसभा सीटों का सौदा किया है ।
करावल नगर से पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा आज अपने समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचे। उन्होंने अपने ट्वीटर पर आप के राज्यसभा सीटों को पैसे लेकर बेचे जाने का आरोप लगाते हुए जनता से राय देने का अनुरोध किया है।
जनता की राय
क्या आपको लगता है केजरीवाल ने राज्यसभा की सीटों को पैसे लेकर बेचा है? #RajyaSabha #AAP
आज भी जो चुप है, इतिहास में उन्हें अपराधी और भ्रष्ट माना जायेगा। pic.twitter.com/WPl3PGPn7R
उन्होंने लिखा है कि राज्यसभा की इस सौदेबाजी को आंदोलन के हत्यारों को चुनौती देना आवश्यक है और कैसे देंगे ,ये चुनौती इसके बारे में शाम पांच बजे बताऊंगा ।
पार्टी की तरफ से कल राज्यसभा की तीन सीटों के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह . चार्टर्ड एकाउटेंट नारायण दास गुप्ता और पूर्व कांग्रेसी नेता सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है । नामों की घोषणा के बाद आप के प्रमुख नेता कुमार विश्वास ने जोरदार हमला किया ।
मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री पर सौदे के तहत राज्यसभा के उम्मीदवार तय किए जाने का आरोप लगाया ।
राजघाट पर आने के बारे में मिश्रा ने एक ब्लाग भी लिखा है । बापू के पास जाने का राज नाम से लिखे इस ब्लाग में पूर्व मंत्री ने कहा है “क्या राज्यसभा की सीटों का सौदा करके सिर्फ भ्रष्टाचार किया है केजरीवाल ने , लालू मायावती की तरह सिर्फ सौदेबाजी की है,जी नहीं,केजरीवाल ने तोडी हैं उम्मीदें ,कुचले हैं सपने,गरीबों के भरोसे का उडाया है मजाक । ”
मैं बापू से पूछूंगा क्या दिल्ली को एक भ्रष्ट व्यक्ति के हाथों बर्बाद होने के लिए छोड़ दें, जो सामने LG से लेकर अधिकारियों तक सबसे लड़ता है, शहर को ठप्प किये बैठा है और पर्दे के पीछे बड़े बड़े पैसे वालों, महंगे प्राइवेट अस्पतालों और करोड़पति स्कूल मालिकों से डील करता है My Blog pic.twitter.com/tmxxaOrsWL
उन्होंने आगे लिखा है “ रामलीला मैदान में आये हर एक व्यक्ति की पीठ में छुरा भोंका है अरविंद केजरीवाल ने , आम आदमी को लगता था व्यवस्था बदली जा सकती है , हम वोट की ताकत से नये लोगों को लाएंगे और सब बदल जायेगा , भ्रष्टाचार खत्म होगा,बाबा खडगसिंह की कहानी का डाकू साबित हुए केजरीवाल ।”
उन्होंने लिखा है “ वह अपनी दिल्ली को ,आंदोलन को कार्यकर्ताओं को ,आम आदमी को धोखा देने वालों को नहीं छोडेंगे । सुशील गुप्ता और ए डी गुप्ता से डील पहले से पक्की थी , मीडिया में बडे बडे नामों को प्लांट करवाया जा रहा था। स्क्रिप्ट केजरीवाल ने लिखी थी,आज भी जो चुप हैं उन्हें अपराधी माना जायेगा ,जो केजरीवाल के साथ हैं उन्हें इतिहास में भ्रष्ट लिखा जायेगा ।
राजघाट पर बैठे हुए एक विचार आया है, राज्यसभा की इस सौदेबाजी को, आंदोलन के हत्यारों को चुनौती देना आवश्यक।
ये आंदोलन कार्यकर्ताओं के बलिदान और त्याग की गाथाओं से भरा हुआ हैं।
कैसे देंगे ये चुनौती - शाम 5 बजे बताऊंगा।
Big Announcement at 5 pm today