अरविंद केजरीवाल ने करोल बाग में किया रोड शो
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभियान के तहत करोल बाग में एक रोड शो किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-25 17:25 GMT
नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभियान के तहत करोल बाग में एक रोड शो किया।
करोल बाग विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे आप के उम्मीदवार विशेष रवि के समर्थन में यह रोड शो किया गया। केजरीवाल के रोड शो के दौरान रवि भी साथ में थे।
मुख्यमंत्री के रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान हाेना है और मतगणना 11 फरवरी को होगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आप, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।