अरविंद केजरीवाल ने किया मृत सफाईकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन तीन सफाईकर्मियों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया, जिनकी मौत यहां एक गटर को साफ करने के दौरान हो गई थी;

Update: 2017-08-09 11:52 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन तीन सफाईकर्मियों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया, जिनकी मौत यहां एक गटर को साफ करने के दौरान हो गई थी।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को तीनों परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया। तीनों सफाईकर्मियों की मौत राजधानी के लाजपत नगर इलाके में रविवार को गटर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई थी। केजरीवाल ने घटना में मरे सफाईकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की और मुआवजे का ऐलान किया। 

उन्होंने मीडिया से कहा, "प्रभावित परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इन परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।" मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने घटना की जांच का आदेश दिया है। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे और कानून के तहत उन पर कार्रवाई होगी।" उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति इस बात की जांच करेगी कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं और इन्हें रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News