अरुण जेटली जल्द ही लौटेंगे स्वदेश
अमेरिका में इलाज करवा रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उनकी सेहत में काफी सुधार है और वह जल्द ही दिल्ली लौटेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-02 00:16 GMT
नई दिल्ली। अमेरिका में इलाज करवा रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उनकी सेहत में काफी सुधार है और वह जल्द ही दिल्ली लौटेंगे। जेटली वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जेटली ने कहा, "मेरी सेहत में काफी सुधार है। आपको ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा।"
उनसे जब पूछा गया कि वह दिल्ली कब लौट रहे हैं? उन्होंने कहा, "आशा है जल्द ही।"
नरेंद्र मोदी सरकार का पांच बजट पेश कर चुके जेटली एक पखवाड़े से अधिक समय से अमेरिका में इलाज करवा रहे हैं।
रेलमंत्री पीयूष गोयल के पास इस समय वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार है, जिन्होंने शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया। अरुण जेटली इस समय बिना विभाग के मंत्री हैं।