गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने जुटे कलाकार
गणेश चतुर्थी पर्व को एक दिन शेष है। गणेश पर्व को लेकर कलाकार प्रकाश यादव से चर्चा हुए बताया की गणेश भगवान की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे रहे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-09-01 14:50 GMT
पिथौरा। गणेश चतुर्थी पर्व को एक दिन शेष है। गणेश पर्व को लेकर कलाकार प्रकाश यादव से चर्चा हुए बताया की गणेश भगवान की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। विभिन्न रंगों से प्रतिमाओं को सचिव चित्रण किया गया है।
जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।पिथौरा में गणेशोत्सव को लेकर कुछ मूर्तियां पूरी तरह से तैयार की है तो कुछ को कलाकार अंतिम रूप में जुटे है।
वहीं मूर्तियों की मांग बढ़ गई है। कई श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति खरीदकर ले जा चुके है, तो कई खरीदकर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को 2 सितंबर को स्थापित करेंगे।
इसके लिए श्रद्धालुओं में गणेश चतुर्थी पर्व बनाने को लेकर उत्साह है। भक्तों ने अपने अपने तरीके से गणेशोत्सव मनाने के लिए तैयारी में जुट चुके है।