प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर होगा आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता

प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं;

Update: 2023-01-20 04:15 GMT

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के निमित शुक्रवार 20 जनवरी को सामाजिक संस्था अतुल्य फाउंडेशन के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल सेक्टर-सिग्मा-1,ग्रेटर नोएडा में आर्ट एवं ड्राइविंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा, पचास अन्य विद्यार्थियों को सांत्वना पुरष्कार भी दिये जाएँगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने बताया कि आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा साथ ही उनको प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा के संबंध में टिप्स भी मिलेंगे।

ज्ञात रहे कि आगामी 27 जनवरी 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कक्षा 9,10,11 व 12 के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठें संस्करण से जुड़कर बच्चों को सम्बोधित करेंगे।

महामंत्री धर्मेंद्र कोरी व चेतन वशिष्ठ ने ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी करमवीर आर्य ने बताया कि जनपद में परीक्षा पे चर्चा के लिये प्रधानमंत्री के द्वारा लिखी पुस्तक का वितरण पूरे जनपद में किया जा रहा है यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News