अर्शी खान की 'इश्क में मरजावां' शो में इंट्री
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' फेम अर्शी खान 'इश्क में मरजावां' शो में होली पार्टी की डांस मंडली के साथ इंट्री की;
मुंबई। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' फेम अर्शी खान 'इश्क में मरजावां' शो में होली पार्टी की डांस मंडली के साथ इंट्री की।
अर्शी ने अपने बयान में कहा, "मैं एक बार फिर कलर्स चैनल में वापस आने को लेकर उत्साहित हूं, जिसने मुझे वह बनाया जो आज मैं हूं। इस रोल के जरिए मैं दोबारा अपने डांस की झलक को पेश करूंगी। मैं हमेशा ड्रामे का लुत्फ उठाती हूं।"
Coming back for my awaam 😘😘😘 pic.twitter.com/2rm39jUltE
Almost ready 😍😍😍😍 on set Ishq mein marjawan, special appearance in Holi dance @ColorsTV #newbeginnings , #goodmorning 😘😘😘😘 pic.twitter.com/0P3x8RDNPF
इस शो में अर्जुन बिजलानी, दीप की भूमिका निभा रहे हैं तो अलिशा पवार आरोही और तारा की दोहरी भूमिका में हैं।