40 लाख के गहने चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

सेक्टर-30 में रहने वाले एक कारोबारी दंपत्ति के घरेलू नौकर ने ही घर में रखी 40 लाख रुपए की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया

Update: 2017-07-07 14:02 GMT

नोएडा।  सेक्टर-30 में रहने वाले एक कारोबारी दंपत्ति के घरेलू नौकर ने ही घर में रखी 40 लाख रुपए की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। जूलरी चोरी करने के बाद आरोपी बहाना बनाकर बिहार गया था। इलेक्ट्रॉनिक सर्विर्लांस के आधार पर सेक्टर-20 पुलिस ने आरोपी नौकर को नालंदा बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की हुई करीब 30 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपी को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा आ गई है। पुलिस के अनुसार चोरी की हुई बाकी की ज्वैलरी को बरामद करने के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा।

सेक्टर-30 के सी ब्लॉक में ध्रुव कुमार पत्नी सुरभी और बेटे के साथ रहते हैं। ध्रुव कुमार कपड़ा कारोबारी हैं, जबकि उनकी पत्नी सुरभी दिल्ली में फर्नीचर शोरूम चलाती हैं।

पुलिस के अनुसार उनके इनके माता-पिता लुधियाना में ध्रुव कुमार के भाई के पास गए हुए थे। जबकि पत्नी सुरभी 25 जून को बेटे के साथ घूमने के लिए हिमाचल डलहौजी गई थी। यहां घर में ध्रुव के अलावा दो नौकर रह रहे थे। ध्रुव कारोबार के सिलसिले में सुबह ही घर से चलते जाते थे। जबकि देर शाम को लौटते थे। नौकरों में कुक के अलावा घरेलू नौकर राहुल कुमार भी था।

ध्रुव ने बताया कि किसी पुराने नौकर ने ध्रुव को उनके यहां दिसंबर 2016 में काम पर रखवाया था। यहां काम करने के बाद उसे बीती फरवरी को उन्होंने अपनी नानी के घर दिल्ली काम करने के लिए भेज दिया। 

Tags:    

Similar News