उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर पुलिस ने दाे इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे, एक मोटरसाईकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए;
बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर पुलिस ने दाे इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे, एक मोटरसाईकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने आज यहां बताया कि औरंगाबाद थाने की पुलिस कल रात सड़क पर चेकिंग कर रही थी। जहांगीराबाद रोड पर परवाना गांव के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिससे मोटरसाईकिल सवार बदमाश मोटरसाइकिल से नीचे गिर पड़े।
बदमाशों की फायरिंग से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक गोली औरंगाबाद के थाना प्रभारी अनिल कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट में आकर फंस गई। दोनों बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों में बुलन्दशहर निवासी जब्बार उर्फ चूहा और नन्हे उर्फ नूर मौहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।
श्री मुनिराज जी़ ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश शातिर किस्म के पशु चोर और लुटेरे हैं, जो संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने के आदी हैं।
इनके विरूद्ध औरंगाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी जब्बार तभी से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ बुलन्दशहर और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।