1.5 करोड़ के पुराने नोट बदलने का आरोपी गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने के मामले में आज एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-10-17 22:29 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलने के मामले में आज एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एक निजी कंपनी मेसर्स पार्श्वनाथ मोटर्स के मालिक विरल चंद्रकांत शाह को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह अमेरिका से लौट रहा था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने अहमदाबाद के सेंट जेवियर उच्च विद्यालय स्थित यूको बैंक की शाखा में एक करोड़ 49 लाख रुपये के पुराने नोट जमा कराये थे।
इस सिलसिले में गत सात अप्रैल को जांच एजेंसी ने एक मुकदमा दर्ज किया था। सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि आरोपी व्यक्ति ने बैंक के तत्कालीन प्रबंधक एवं सहायक शाखा प्रमुख तथा कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलीभगत करके ये नोट कंपनी के चालू खाते में डलवाये थे।

गिरफ्तार आरोपी को अहमदाबाद की विशेष अदालत में कल पेश किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News