50 हजार की लकड़ी सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

आखिरकार वन विभाग के उड़न दस्ता टीम नींद से जाग गई और आज कोनी मार्ग के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को लगभग 50 हजार कीमत की लकड़ी,वाहन 'टाटा मैजिक' सहित जप्त कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के;

Update: 2017-10-13 18:39 GMT

बिलासपुर। आखिरकार वन विभाग के उड़न दस्ता टीम नींद से जाग गई और आज कोनी मार्ग के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को लगभग 50 हजार कीमत की लकड़ी,वाहन 'टाटा मैजिकÓ सहित जप्त कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की।

गौरतलब है कि लकड़ियों की अवैध कारोबार रोकने वन विभाग में डीएफओ व सीसीएफ गठित है,लेकिन कुछ दिनों से टीम लगभग निष्क्रिय हो गई थी। बहुत दिनों बाद आज डीएफओ उड़ना  टीम ने टाटा मैजिक में करीबन 50 हजार की कीमत की कौहा लकड़ी को लेकर जा रहे चालक सहित तीन आरोपियों मनहरण लाल, श्रवण कुमार, बलराम यादव को डीएफओ उड़नदस्ता की टीम ने धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से कौहा लकड़ी की तस्करी की जा रही है। कोनी की ओर से टाटा मैजिक में अवैध लकड़ी लेकर आने की खबर पर उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंची। अचानक उड़नदस्ता टीम को देखकर टाटा मैजिक चालक समेत अन्य सहयोगी हड़बड़ा गए। इस बीच टीम ने वाहन सवार से पूछताछ की जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अपने कब्जे में वाहन समेत अवैध लकड़ी को ले लिया। इस कार्रवाई  में प्रमुख रूप से प्रभारी सहित वन रक्षक राजेश्वर राव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News