अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-07-12 19:03 GMT

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 20 पेटी गैरप्रांतीय अवैध शराब, तीन चारपहिया, दो बाइक, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर और होलोग्राम बरामद किए हैं।

पिलुआ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की टीम बुधवार तड़के भदवास बार्डर पर चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सिकंदरा राऊ की ओर से कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जीटी रोड होकर इलाके में आने वाले हैं। 

सूचना पर पिलुआ थानाध्यक्ष ने आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह को सूचना दी । इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भदवास बार्डर , जीटी रोड पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान सिकंदरा राऊ की ओर से दो मोटरसाइकिल व तीन चारपहिया वाहन आते दिखाई दिए , जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया । बदमाश गाड़ियां तेजी से भगाने लगे , जिन्हें टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया ।

वाहनों की चेकिंग में करीब 20 पेटी अवैध गैर प्रांतीय शराब तथा भारी मात्रा में ढक्कन , रैपर और उप्र आबकारी के होलोग्राम बरामद हुए । इसके अलावा एक पेटी चंडीगढ़ निर्मित 48 पौवा भी मिले ।

पुलिस ने तीन चार पहिया वाहन व दो मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए पांच तस्करों सर्वेद्र , दुर्वेश , गया प्रसाद यादव , दुर्वेश यादव और मोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया ।

Tags:    

Similar News