शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में इटावा के बसरेहर क्षेत्र में मध्य प्रदेश से लाई जा रही एक ट्रक शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है

Update: 2017-09-29 18:38 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के बसरेहर क्षेत्र में मध्य प्रदेश से लाई जा रही एक ट्रक शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आज यहॉ बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिरसा गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका । तलाशी में ट्रक पर शराब लदी पायी गयी।

इस मामले में ट्रक पर सवार दो तस्कर अरविंद और श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब की पेटियां शिलांग लादकर ग्वालियर के मुरैना लिये जा रहा था।

उन्होंने बताया कि शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन दस्तावेजो के साथ शराब ले जायी जा रही थी। आबकारी टीम ने जांच में उन दस्तावेजों को नकली पाया।

Full View

Tags:    

Similar News