मथुरा में अपहृत युवक की हत्या,दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मथुरा के हाईवे क्षेत्र से अपहृत किए गये बबलू नामक युवक की हत्या कर दी ,इस मामले में पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार;

Update: 2019-06-27 18:59 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के हाईवे क्षेत्र से अपहृत किए गये बबलू नामक युवक की हत्या कर दी ,इस मामले में पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उसका शव बरामद कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक (सिटी) राजेश कुमार सिंह ने आज बताया कि 25 जून को देवीपुरा निवासी सोहनलाल के पुत्र बबलू का बदमाशों ने अपरहण कर लिया था।

उसके परिजनों से रिहाई की एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पैसा नहीं मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने बबलू की हत्या कर दी। 

उन्होंने कही कि बुधवार रात मुखबिर की जानकारी पर स्वाट टीम और हाईवे थाने की पुलिस ने जयगुरुदेव आश्रम के पास से एक अपहरणकर्ता जितेश को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ पर हत्यारोपी जितेश ने बताया कि उस पर पर 07 लाख रुपये का कर्ज था ।

इसी के चलते उसने अपने साथी चामुंडा काँलौनी निवासी विजय सिहं उर्फ संजय उर्फ बाली के साथ मिलकर बबलू का अपरहरण करने की योजना बनाकर 25 जून की शाम गोकुल रेस्टोरेन्ट के पास से उसका अपहरण कर लिया था। 

श्री सिंह ने बताया कि अपहरण के बाद बियर पी और बबलू की बियर में एक नशे की गोली डाल दी गई थी। 

इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या कर शव को गरुड़ गोविन्द मन्दिर जाने वाली सड़क पर आगे चलकर सेही परखम रोड पर बनी दीवार के पीछे फेंक दिया, इसके बाद बबलू के मोबाइल से ही परिजनों से बात की और उसकी रिहाई के लिए 20 लाख रुपयो की मांग की जो पूरी नहीं हुयी ।

गिरफ्तार आरोपी की निशादेही पर बबलू का शव बरामद कर बबलू का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 26 जून की रात थाना फरह पुलिस ने टोल प्लाजा के पास झंडीपुर रोड मोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद दूसरे आरोपी संजय उर्फ बाली उर्फ विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में संजय के पैर में गोली लगी है। 

उसके पास से बबलू की अंगूठी, एक तमंचा 315 बोर , कुछ कारतूस बरामद किए । घायल अपहरणकर्ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News