बिहार के भागलपुर में विशेष अभियान में 97 गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 48 घंटों के दौरान संगीन मामलों में फरार 97 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया;

Update: 2019-03-10 16:02 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 48 घंटों के दौरान संगीन मामलों में फरार 97 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष अभियान के दौरान विभिन्न संगीन मामलों में फरार चल रहे 97 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से तीन देशी पिस्तौल, दो अर्द्धनिर्मित कट्टा और कारतूस मिले हैं।

भारती ने बताया कि इस दौरान 61 लोगों के विरुद्ध अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है और 21 कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है।

अभियान के तहत विभिन्न मार्गों पर कुल 1360 वाहनों की जांच की गई और गड़बड़ी पाये जाने वाले जुर्माने के रुप में 33200 रुपये वसूले गये हैं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही जिले में इस अभियान को और तेज करते हुए सभी दुर्दांत एवं लंबे समय से फरार फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News