पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

हमीरपुर ! उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की मौदहा पुलिस ने एक महिला और उसके कथित प्रेमी को पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।;

Update: 2017-02-02 04:35 GMT

हमीरपुर !   उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की मौदहा पुलिस ने एक महिला और उसके कथित प्रेमी को पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले के विवेचक और मौदहा थाने के एसएसआई आर.एस. गौतम ने बुधवार को बताया, "सिलौली गांव निवासी देवनारायाण की हत्या पांच जनवरी को गुड़गांव के सेक्टर-37 थाना क्षेत्र में उसकी पत्नी राजकुमारी और प्रेमी श्याम सिंह निवासी परछाछ गांव ने मिलकर कर दी और शव को फेंक दिया था, वहां की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया था।"

उन्होंने बताया, "थाने में मृतक के भाई ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, विवेचना में हत्या कर शव फेंके जाने की पुष्टि के बाद महिला और उसके कथित प्रेमी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।"

Tags:    

Similar News