मोबाइल टावर के नाम पर ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर की जोगिया कोतवाली पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ;

Update: 2018-03-04 11:18 GMT

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर की जोगिया कोतवाली पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्र के बांसगांव गांव निवासी अमन जायसवाल ने देवरा गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद इसरार से उनके यहां मोबाइल टावर लगाने के लिए पिछले साल 95 हजार रुपए हड़प लिए थे। कई महीने तक मोबाइल टावर ना लगाए जाने पर पूर्व प्रधान ने इस सिलसिले में अमन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। 

उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद अमन के फरार हो जाने से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था, जिसे कल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Tags:    

Similar News