गुरुग्राम में वांछित अपराधी गिरफ्तार
राजस्थान की जेल से तीन बार फरार हो चुके 19 वर्षीय एक अपराधी को गुरुग्राम अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है;
गुरुग्राम। राजस्थान की जेल से तीन बार फरार हो चुके 19 वर्षीय एक अपराधी को गुरुग्राम अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान में अलवर जिले के पास एक गांव के निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जू को गुरुग्राम अपराध शाखा की इकाई 10 (झपटमार गिरोह के खिलाफ) के प्रमुख संदीप कुमार और उनके दल ने गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) शमशेर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार युवक राजस्थान का नामी अपराधी है और अलवर जिला जेल से तीन बार भाग चुका है।
सिंह ने कहा कि गज्जू को राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक घर से गिरफ्तार किया, जहां वह किराए पर रह रहा था।
सिंह ने कहा, "गज्जू गुरुग्राम में भी झपटमारी, सेंधमारी और ऐसे ही अन्य अपराधों में वांछित था। उसे रविवार को अदालत में पेश किया गया था। फिलहाल आरोपी को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।"