बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल;

Update: 2019-07-21 20:01 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोतवाली देहात पुलिस ने जानकारी के आधार पर शनिवार रात चेकिंग के दौरान जैनपुर तिराहे के निकट से मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोकने की कोशिश कि तो वह पुलिस पर जान फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें इनामी बदमाश अनुज उर्फ गुड्डू घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि नेकपुर निवासी गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा ,कुछ कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुयी।

घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। यह शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्व बुलन्दशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्वनगर व गाजियाबाद जिले के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास आदि के 33 अभियोग पंजीकृत है। यह बदमाश शिकारपुर थाने पर पंजीकृत मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का पुरस्कार घोषित था।

Full View

Tags:    

Similar News