रास्ते में फंसे गरीबों को घर भेजने का हो इंतजाम : कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने तीन मई तक लाकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि सरकार को रास्ते में फंसे गरीबों को घर भेजने का इंतजाम करने की जरूरत है;

Update: 2020-04-15 09:34 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने तीन मई तक लाकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि सरकार को रास्ते में फंसे गरीबों को घर भेजने का इंतजाम करने की जरूरत है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार कोरोना से लड़ने के लिए क्या-क्या इंतजाम कर रही है। पीपीई की व्यवस्था हो पा रही है या नहीं। देश में टेस्ट करने वाले किट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं या नहीं और जो प्रवासी मजदूर यहां-वहां दूसरे राज्यों में फंस गए हैं उनको घर छोड़ने के लिए सरकार क्या इंतजाम कर रही है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण का सार ‘नो राशन, ओनली भाषण’ शब्द में व्यक्त किया जा सकता है। इस विकट घड़ी में कांग्रेस पूरे मन से सरकार के साथ है लेकिन सरकार को इन अहम सवालों का जवाब भी देना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News