पैदल आने वालों को गंतव्य तक पहुंचाने की करें व्यवस्था : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से पैदल आ रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का आज निर्देश दिया;
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से पैदल आ रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का आज निर्देश दिया।
श्री कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिये वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यहां एक, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बाहर से पैदल चलकर आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्थायें होनी चाहिये। ऐसे लोग निकटतम प्रखंड कार्यालय या थाने में पहुंचकर सूचना दें ताकि उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने लोगों से बाहर से पैदल चलकर न आने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू करायी जाय ताकि आसपास के जिले के लोगों को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ायी जाय। चिकित्सक, नर्स एवं अन्य पैरा मेडिकल कर्मचारी जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाय तथा उनके लिये पीपीई किट, मास्क की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो।
श्री कुमार ने कहा कि कौशल सर्वे के आधार पर प्रवासी श्रमिकों के लिये रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाईयों की स्थापना राज्य में ही करने के लिए समुचित कार्रवाई की जाय ताकि यहीं पर उनके कौशल के अनुसार उन्हें स्थायी रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा का भी सबको विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि पंचम वित्त आयोग की राशि से ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिये साबुन, सैनिटाइजर तथा जीविका द्वारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराया जा सकता है।