पंजाब में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में लगभग 30 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद

पंजाब की जगरांव पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत अब तक की बड़ी सफलता हासिल करते हुये कल देर शाम शेरपुर कलां गांव के निकट एक ट्रैक्टर से 29.75 क्विंटल पूरा पोस्त बरामद किया;

Update: 2018-01-13 16:05 GMT

जगरावं। पंजाब की जगरांव पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत अब तक की बड़ी सफलता हासिल करते हुये कल देर शाम शेरपुर कलां गांव के निकट एक ट्रैक्टर से 29.75 क्विंटल पूरा पोस्त बरामद किया।

जालंधर जोन-दो के पुलिस महानिरीक्षक अर्पित शुक्ला ने लुधियाना रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक गुरचरण सिंह की मौजूदगी में आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि गत लगभग एक दशक के दौरान चूरा पोस्ट की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।

उन्हाेंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक एवं जगरांव सदर थाना प्रभारी जगजीत सिंह और सहायक पुलिस निरीक्षक सईद शकील और शरणजीत सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ब्रिज कैनाल पर नाका लगा कर शेरपुरकलां से आते एक ट्रैक्टर को रोका।

पुलिस पार्टी को देख ट्रैक्टर चालक और उसका साथी ट्रैक्टर वहीं छोड़ कर खेतों की ओर भाग गये। इनकी शिनाख्त बाद में हरमेल सिंह और गुरपरमजीत उर्फ परमजीत सिंह के रूप में की गई है।

शुक्ला के अनुसार पुलिस ने जब ट्रैक्टर तलाशी ली तो इसमें से 35-35 किलो वजन की 85 बोरी चूरा पोस्त बरामद किया गया।
इनका कुल वजन 29.75 क्विंटल है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में हरमेल और गुरपपरमजीत तथा दो अन्य अज्ञात लोगाें के खिलाफ जगरांव थाने में मादक पदार्थ निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है तथा इनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News