18 नवंबर तक रहेंगे जेल में या मिलेगी बेल?
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी एक बार फिर सुर्खियों में हैं;
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी एक बार फिर सुर्खियों में हैं...अर्णब गोस्वामी पिछले दिनों सुशांत केस में उनके चैनल द्वारा की गई रिपोर्टिंग के बाद से ही विवादों में फंसे हैं. इस बार अर्णब गोस्वामी अपनी गिरफ्तार को लेकर चर्चा का केंद्र बने हैं .. तो इस रिपोर्ट में दिखाते हैं आपको कि अब क्या होगा अर्णब के साथ आगे की कार्रवाई,रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी लगातार किसी न किसी विवाद में फंस रहे हैं. हाल ही में उनका नाम टीआरपी स्कैम में आया था और अब तो अर्णब पर 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर अपनी जान देने के लिए उकसाने का आरोप लगा है. जिसके चलते अर्णब को कल यानी 4 नवंबर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने अर्णब की गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार ने भी मुंबई पुलिस की कार्रवाई को गलत करार दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे प्रेस की स्वतत्रंता को दबाने की कोशिश करार दिया है. दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने सफाई दी है कि राज्य में किसी के खिलाफ अन्याय नहीं होगा और कानून के अनुसार काम होगा. गोस्वामी को कल सुबह गिरफ्तार करने के बाद देर शाम अलीबाग की एक अदालत में पेश किया गया.जहां से अदालत ने छह घंटे की मैराथन सुनवाई के बाद 14 दिन यानी 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. तो वहीं आज मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट अर्णब गोस्वामी की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर सकता है. तो अब देखना होगा कि ये विवाद और कितना गहराता है और अदालत इस पर क्या फैसला सुनाती है.