कुपवाड़ा में दुर्घटनावश चली गोली में सेना जवान की मौत
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में शुक्रवार को दुर्घटनावश चली गोली में सेना के एक जवान की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-24 18:48 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में शुक्रवार को दुर्घटनावश चली गोली में सेना के एक जवान की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा के हिर्री में सेना के शिविर में सेना का एक हवलदार राकेश कुमार जब अपनी राइफल साफ कर रहा था तभी अचानक उससे गोली चल गयी। गंभीर रूप से घायल राकेश को तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे द्रुगमुल्ला सैन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक सैन्य अस्पताल में राकेश काे मृत घोषित कर दिया गया। सभी कानूनी और चिकित्सा संबंधी औपचारिकता पूरी करने बाद में राकेश के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव भेज दिया जाएगा।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।