सेना का तलाशी अभियान शुरू
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के एक घर में छिपे हाेने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने आज तलाशी अभियान शुरू किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-16 14:42 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के एक घर में छिपे हाेने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने आज तलाशी अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) ने अनंतनाग में बिजबेहारा के मकरू मोहल्ला में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है। आस-पास के इलाकों के लोग इस अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी कर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। ताजा जानकारी मिलने तक तलाशी अभियान जारी है।