सोमालिया में सेना ने अल-शबाब के 30 आतंकवादियों को मारा
सोमालिया के विशेष बलों के जवानों ने देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित शबेले में एक अभियान के दौरान अल-शबाब के 30 आतंकवादियों को मार दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-04 18:14 GMT
मोगादिशु । सोमालिया के विशेष बलों के जवानों ने देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित शबेले में एक अभियान के दौरान अल-शबाब के 30 आतंकवादियों को मार दिया है।
सेना के कमांडर अब्दी मलिक ने आज संवाददाताओं से कहा कि विशेष बलों के जवानों ने शबेले क्षेत्र के पड़ोस में स्थित बलो आयलो में शुक्रवार को अभियान चलाया और इन आतंकवादियों को मार गिराया।
उन्होंने कहा,“ हमारी इकाई का यह एक नियोजित अभियान था और हमने अल-शबाब के 30 लड़ाकों मारा गिराया। ये लोग विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। ”
लेयलो उस्मान नामक एक स्थानीय निवासी ने कहा,“ सरकारी सुरक्षा बलों ने अल-शबाब के आतंकवादियों पर हमला किया। इस दौरान कई लोग मारे गये और हम लोगों ने गाड़ियों को जलते हुए देखा।”