सेना का हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट घायल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार शाम एक सेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो पायलट घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-26 08:19 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार शाम एक सेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो पायलट घायल हो गए। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सेना की एक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनास्थल पर एक फायर टेंडर भी पहुंचा।
हेलिकॉप्टर के क्रैश लैंडिंग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि यह तकनीकी खराबी के कारण हो सकता है।