सेना के वाहन और टैक्सी के बीच टक्कर, 2 की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सेना के वाहन की टैक्सी से टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-01 13:31 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सेना के वाहन की टैक्सी से टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि सेना का वाहन श्रीनगर से उधमपुर आ रहा था कि तभी चमलवास में विपरीत दिशा से आ रही कैब ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "कैब में सवार दो यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।"