दक्षिण कश्मीर: बिपिन रावत सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे

 सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज यहां पहुंचे और उन्होंने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।;

Update: 2017-02-24 14:01 GMT

श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज यहां पहुंचे और उन्होंने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान में बाधा डालने की कोशिश करने वाले लोगों को चेतावनी देने के बाद सेना प्रमुख का यह पहला दौरा है।

शोपियां में कल तड़के हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकवादियों ने सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर सहित सेना के तीन जवान शहीद हो गये थे और पांच लोग घायल हो गये थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि जनरल रावत ने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
 

Tags:    

Similar News