सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेना प्रमुख बिपिन रावत आज कश्मीर दौरे पर

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद बाहरी खतरों के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज श्रीनगर के दौरे पर र;

Update: 2019-08-30 11:52 GMT

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद बाहरी खतरों के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज श्रीनगर के दौरे पर रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि जुमे की नमाज के मद्दनेजर भी घाटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

शुक्रवार को रावत की यात्रा अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद घाटी की उनकी पहली यात्रा होगी। इससे पहले गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में 'इंस्टीट्यूट ऑफ हाई आल्टिट्यूड रिसर्च' में किसान मेले का उद्घाटन करने के बाद घाटी में सुरक्षा का जायजा लिया था। 

रावत का यह दौरा पाकिस्तान प्रशिक्षित जेईएम आतंकवादियों के सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए समुद्री रास्तों का इस्तेमाल कर भारत में दाखिल होने के खतरे के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी होने के बीच हो रहा है। 

इस महीने की शुरूआत में, जनरल रावत ने कहा था कि सेना कश्मीर के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए प्रतिबद्ध है। 

Full View

Tags:    

Similar News