सेना ने पुलिसकर्मियों को पीटने की घटना पर माफी मांगी
सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के गांदरबल जिले में आठ पुलिसकर्मियों को पीटने की घटना पर माफी मांगी है
By : एजेंसी
Update: 2017-07-24 15:36 GMT
श्रीनगर। सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के गांदरबल जिले में आठ पुलिसकर्मियों को पीटने की घटना पर माफी मांगी है। पुलिस महानिदेशक मुनीर अहमद खान ने श्रीनगर में मीडिया से कहा, "सेना ने माफी मांग ली है और जांच का आदेश दिया है।"
पुलिस महानिदेशक द्वारा शनिवार शाम की घटना के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद सेना ने माफी मागी है। यह घटना तब घटी, जब अमरनाथ यात्रा से लौट रहे जवानों को गुंड इलाके में एक जांच चौकी पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया था।