इराक में सेना का हवाई हमला, इस्लामिक स्टेट के चार आतंकवादी ढेर
इराक के पूर्वी दियाला प्रांत में सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार आतंकवादी मारे ग;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-04 12:03 GMT
बगदाद। इराक के पूर्वी दियाला प्रांत में सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार आतंकवादी मारे गए। प्रांतीय पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस के अधिकारी अला-अल-सादी ने बताया कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इराकी सेना के हेलीकॉप्टरों ने राजधानी बगदाद से करीब 135 किलोमीटर दूर जलाला शहर में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें आईएस के चार आतंकवादी मारे गए।
दियाला प्रांत में सेना की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियानों के बावजूद आईएस के आतंकवादी ईरान की सीमा से लगे क्षेत्रों में अपने ठिकाने बनाए हुए हैं।