अर्जुन कपूर ने किया भाभी अंतरा का अपने परिवार में स्वागत
अभिनेता अर्जुन कपूर ने मोहित मारवाह की पत्नी और अपनी भाभी अंतरा मोतीवाला का अपने परिवार में स्वागत किया है;
मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर ने मोहित मारवाह की पत्नी और अपनी भाभी अंतरा मोतीवाला का अपने परिवार में स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वह यह देखेंगे कि उनके पति व भाई मोहित उन्हें खुश रखें। मोहित ने अंतरा से इस सप्ताह अमेरिका में शादी की थी।
अर्जुन ने उनकी शादी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "अंतरा मोतीवाल परिवार में आपका स्वागत है। आप पहले मेरी दोस्त हो और फिर स्टाइलिस्ट और अब आखिरकार हमारे परिवार का हिस्सा बन गई हो। मोहित मारवाह आप देंखे कि वह इसी तरह मुस्कराती रहें, जैसे इस तस्वीर में मुस्कुरा रही हैं।"
Welcome to the family @AntaraMotiwala !!! First u were my friend then stylist & now u are officially Part of La Familia !!! @mohitsmarwah will make sure u stay smiling just like In this picture & u can always rely on me to make sure he Makes sure 😉 !!! pic.twitter.com/l9I6oTz0XC
इस बड़ी शादी में सोनम कपूर, संजय कपूर, श्रीदेवी, करण जौहर और अभिषेक बच्चन शामिल हुए थे।