अर्जित शाश्वत ने नीतीश कुमार के ‘क़ानून के राज’ की पोल खोल दी है: तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के आरोपित पुत्र अर्जित शाश्वत के पटना में रामनवमी जुलूस में शामिल होने को राज्य के कानून व्यवस्था की नाकामी बताया;
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के आरोपित पुत्र अर्जित शाश्वत के पटना में रामनवमी जुलूस में शामिल होने को राज्य के कानून व्यवस्था की नाकामी बताया और कहा कि केन्द्रीय मंत्री के पुत्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधी चुनौती देते हुए उनके ‘क़ानून के राज’ की पोल खोल दी है।
This guy is challenging Nitish Kumar time and again. He is making mockery of Nitish Kumar. Where is rule of law & law of land Mr. CM? Don’t be that coward! He is wanted in a case of inciting riots. Such a Shame for Nitish govt.. https://t.co/QOV5UkURaA
यादव ने ट्वीट कर कहा, “केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के आरोपित बेटे ने नीतीश कुमार के क़ानून व्यवस्था को एकदम नंगा कर दिया है। एक तरफ़ नीतीश सरकार उसके ख़िलाफ वारंट निकलवा रही है, तो दूसरी तरफ वह पटना में खुलेआम तलवार हाथों में लिए घूम रहा है। ”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दंगा आरोपित बेटे ने नीतीश कुमार की क़ानून व्यवस्था को एकदम नंगा कर दिया है। एक तरफ़ नीतीश सरकार उसके ख़िलाफ वारंट निकलवा रही है दूसरी तरफ वह पटना में खुलेआम तलवार हाथों में लिए घूम रहा है और नीतीश के क़ानून के राज को ज़ोरदार लात मार रहा है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र पर दिखावटी ‘अरेस्ट वारंट’ निकाल रखा है लेकिन वह पटना में मुख्यमंत्री आवास के बग़ल में ही भारतीय जनता पार्टी विधायकों की मौजूदगी में तलवार थामे फेसबुक से लाइव हो रहे थे। यह नीतीश सरकार का दोहरा चरित्र है।
बिहार के ढोंगी व पाखण्डी मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दंगाई सुपुत्र पर दिखावटी 'अरेस्ट वारंट' निकाल रखा है लेकिन वह पटना में CM आवास के बग़ल में ही BJP विधायकों की मौजूदगी में तलवार थामे Facebook Live कर रहा था।
कितनी दोगली है नीतीश सरकार? जी हाँ, दोगली!
Listen Mr. CM 📢
Arjit Chaube son of Union Min Ashwini Chaube is Wanted in a case. Nitish govt hv issued arrest warrant on him for inciting riots in Bhagalpur but today he took out another procession on the occasion of Ram Navami armed with a sword accompanied by BJP MLAs. pic.twitter.com/ArflXLWwHf
उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले के नाथनगर उपद्रव मामले में अदालत ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।