आरिफ मोहम्मद गुरुवार को अजमेर आयेंगे
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार को राजस्थान के अजमेर आयेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-18 11:27 GMT
अजमेर । केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार को राजस्थान के अजमेर आयेंगे।
खान यहां जवाहर रंगमंच पर एक भारत विजयी भारत सम्पर्क महाअभियान के तहत विश्व बंधु दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केन्द्र की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
केन्द्र के स्थानीय प्रभारी अनिल शर्मा के अनुसार कार्यक्रम सायं 5.30 बजे होगा, जिसमें श्री खान अपना व्यख्यान देंगे। महापौर धर्मेंद्र गहलोत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।