आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के राज्यपाल पद की शपथ ली

आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के 22वें राज्यपाल के पद की आज शपथ ली।;

Update: 2019-09-06 15:55 GMT

तिरुवनंतपुरम । आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के 22वें राज्यपाल के पद की आज शपथ ली।

राज भवन में आयोजित एक समारोह में केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हृषिकेश रॉय ने  खान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। खान ने ईश्वर को साक्षी मानकर मलयालम में शपथ ली।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, राज्य के कैबिनेट मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन, कडन्नापल्ली रामचंद्रन, के राजू, केटी जेलील, मरसीकुट्टी अम्मा, एमएम मणि, डॉ. टीएम थॉमस इसाक, केके शैलजा, ईपी जयराजन, टीपी रामकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक ओ राजागोपाल, मुख्य सचिव टॉम जोस तथा पुलिस एवं प्रशासन के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।


Full View

Tags:    

Similar News