बिजली विभाग गावों में लगाएगा एरियल बंच कंडक्टर

गांवों में दौड़ाए गए नंगे तार अब बदल दिए जाएंगे, इसके स्थान पर एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) लगाया जाएगा, यह कार्य जनवरी से प्रारंभ होगा, इस परियोजना पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे;

Update: 2018-12-21 14:33 GMT

नोएडा। विद्युत विभाग नोएडा के गांवों में अब अपना बिजली सुरक्षित रखेगा। कटिया-कनेक्शन पर लगाम लगाकर बिजली चोरी रोकने को लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। गांवों में दौड़ाए गए नंगे तार अब बदल दिए जाएंगे। इसके स्थान पर एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) लगाया जाएगा। यह कार्य जनवरी से प्रारंभ होगा। इस परियोजना पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रथम चरण में विभाग द्वारा 1500 किमी लंबाई में नंगे तार बदलने की योजना बनाई गई है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हर गांव में लगे नंगे तार की जगह एबीसी ही नजर आएगा।

पावर कार्पोरेशन के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ यह बड़ा कदम होगा। अभी तक अक्सर नंगे तार से कटिया-कनेक्शन लगाकर बिजली चोरी होती रही है। इससे विभाग को राजस्व की क्षति उठानी पड़ती थी। इस पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने एबीसी बिछाने की कार्ययोजना तैयार कर लिया है। इस नई व्यवस्था में कोई भी कटिया कनेक्शन से बिजली चोरी की गुंजाइश बिल्कुल नहीं रहेगी। जनवरी माह में बिजली के पोल पर लगे पुराने खुले तार को बदलकर अब वहां एबीसी लगाना शुरू हो जाएगा।

इस कार्य की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था एलएंडटी को सौंपी गई है। विभागीय जानकारों का कहना है कि एबीसी तार लगने से काफी हद तक बिजली चोरी रुकेगी। इससे विभाग को राजस्व का भी फायदा होगा। दुर्घटना से भी अब विभाग काफी हद तक बच सकेगा।
छह माह में पूरा करना होगा कार्य  
अधिक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि विभाग को छह माह में यह कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है। एबीसी के अलावा जर्जर पोल एवं अन्य जरूरी सामान भी बदले जाएंगे। ताकि बिजली आपूर्ति में समस्या न हो। जिले के 150 किमी को पहले चरण में शामिल किया गया है, इसके बाद आगे की योजना बनाई जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News