बजट और कर योजनाओं को अर्जेंटीना संसद ने दिया अनुमोदन

अर्जेंटीना की संसद ने कल वर्ष 2018 के बजट और सरकार के कर सुधारों को अंतिम अनुमोदन दे दिया;

Update: 2017-12-28 10:37 GMT

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की संसद ने कल वर्ष 2018 के बजट और सरकार के कर सुधारों को अंतिम अनुमोदन दे दिया। इन सुधारों के जरिए राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री व्यापार खर्च को कम करके देश की अर्थव्यवस्था में निवेशकों को आकर्षित करना चाहते हैं।

अर्जेंटीना की जनता ने मैक्री को वर्ष 2015 में मुक्त बाजारों के मुद्दे पर बहुमत प्रदान किया था। वर्ष 2018 के बजट में आर्थिक विकास की दर 3.5 प्रतिशत और मुद्रा स्फिति 15.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

पिछले सप्ताह ही कांग्रेस ने मैक्री के पेंशन सुधार योजना का अनुमोदन किया था। यह योजना अर्जेंटीना के राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद का 4.2 प्रतिशत से वर्ष 2018 तक 3.2 प्रतिशत कम करने के उनके चुनावी प्रचार का हिस्सा थी। 

पेंशन सुधार को लेकर कांग्रेस के बाहर मजदूर संगठनों ने 24 घंटे की आम हड़ताल भी की थी। उन्होंने मैक्री पर पहले से संकटों का सामना कर रहे पेंशनधारियों के लाभ कम करने और कार्पोरेट आयकर की दरों को कम करने का आरोप लगाया था। 
 

Tags:    

Similar News