IPL सट्टेबाजी में आया अरबाज खान का नाम, ठाणे पुलिस ने भेजा समन
सट्टेबाजी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम जुड़ चुके और एकबार फिर एक ऐसा नाम सामने आया है जिसने सबको चौका दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-01 18:13 GMT
नई दिल्ली। सट्टेबाजी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम जुड़ चुके और एकबार फिर एक ऐसा नाम सामने आया है जिसने सबको चौका दिया है।
IPL सट्टेबाजी मामले में इस बार सलमान के भाई और जाने-माने अभिनेता अरबाज खान का नाम सामने आया है। ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को समन जारी करके कल उनको पूछताछ के लिए बुलाया है।
दरअसल 29 मई को पुलिस ने सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ करने पर अरबाज़ खान का नाम सामने आया है। आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के मामले में पकड़े गए 3 आरोपियों की पूछताछ के दौरान सोनू का नाम सामने आया था। सोनू पर क्रिकेट बेटिंग के किंग जूनियर कोलकाता के लिए काम करने का आरोप है।
जालान ने पूछताछ में अरबाज के शामिल होने की बात कही जिसके बाद उन्हें समन जारी किया गया है।