अररिया : 900 ग्राम हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
नेपाल की सीमा से लगे बिहार में अररिया जिले के सोनामनी गोदाम पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से कल एसएसबी के जवानों ने छह करोड़ रुपये मूल्य के 900 ग्राम हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया;
अररिया। नेपाल की सीमा से लगे बिहार में अररिया जिले के सोनामनी गोदाम पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से कल देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने छह करोड़ रुपये मूल्य के 900 ग्राम हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया ।
एसएसबी 56 वीं बटालियन के उप सेनानायक (डिप्टी कमांडेंट) मनीन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि बल के जवानों ने नेपाल की सीमा से संदिग्ध स्थिति में प्रवेश कर रहे एक युवक को पकड़ा ।
जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तब उसके पास थैले में रखा 900 ग्राम हेरोइन मिला। उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन थाइलैंड निर्मित है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ रुपये है ।
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक लाल बहादुर सरदार नेपाल के मोरंग जिले के रंगेली थाना क्षेत्र का निवासी है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर और बरामद हेरोइन संबंधित थाना को सौंप दिया गया है।
पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है ।