प्रौढ़ शिक्षा योजना की स्वीकृति

जिले में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डीएलएम अन्तर्गत दो समितियों का गठन किया जाएगा जिसमें एक सामान्य सभा तथा एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा;

Update: 2020-10-25 08:12 GMT

महासमुंद। पढऩा लिखना अभियान प्रौढ़ शिक्षा योजना कार्यक्रम के संचालन के लिए राज्य स्तर पर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एसएलएमए की तर्ज पर अब जिला स्तर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा विकासखण्ड व नगरीय निकाय में समितियों का गठन किया जाएगा। इस क्रम में जिला पंचायत सामान्य सभा में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का गठन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

जिले में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डीएलएम अन्तर्गत दो समितियों का गठन किया जाएगा जिसमें एक सामान्य सभा तथा एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा। अकादमिक सहयोग के लिए जिले में स्थित डाईट में जिला साक्षरता केन्द्र डीएलसी स्थापित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता पर निर्धारित होगा। इसमें आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता प्रदान की गई है।

विदित हो महासमुन्द जिला आकांक्षी जिला है। इस जिले में यह कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम स्वयं सेवी अधारित होगा। स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों एनसीसी, एनएसएस व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों तथा शिक्षकों के द्वारा संचालित होगा। एनआईओ द्वारा प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए वर्ष में तीन बार बुनियादी साक्षरता का मूल्यांकन किया जाएगा। योजना में लचीलापन व नवाचारी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। शिक्षार्थियों एवं स्यवंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन कर उन्हे आकादमिक प्रशिक्षण दी जाएगी। यह जानकारी जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में जिला परियोजना अधिकारी द्वारा दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, उपाध्यक्ष  लक्ष्मण पटेल, महासमुन्द जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, जनपद पंचायत बागबाहरा श्रीमती स्मिता हितेश चन्द्राकर, अध्यक्ष, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डांॅ रवि मित्तल सहित जिला पंचायत के सदस्यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News