दो राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति असंवैधानिक : आरटीआई संघ

छत्तीसगढ़ आर. टी. आई संघ ने हाल ही में नियुक्त दो राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को असंवैधानिक करार देते हुए उनकी नियुक्ति को रद्द करने की मांग की है;

Update: 2021-03-09 08:50 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ आर. टी. आई संघ ने हाल ही में नियुक्त दो राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को असंवैधानिक करार देते हुए उनकी नियुक्ति को रद्द करने की मांग की है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सामान्य प्रशासन विभाग से आग्रह किया है कि  दो राज्य सूचना आयुक्त की जो नियुक्ति की गई है उसमें सुप्रीमकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए विज्ञापन भी जारी नहीं किया है। यही नहीं न तो परीक्षा आयोजित की गई, न साक्षात्कार लिया गया, न दावा - आपत्ति मंगाई गई, न फिजिकल व मेडिकल लिया गया, पुलिस वैरिफिकेशन भी नहीं हुआ और न ही योग्यता व अनुभव का रिकार्ड बनाया गया। उन्होंने नियुक्ति रद्द नहीं होने पर धरना, प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Full View

Tags:    

Similar News