घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कर सकेंगे आवेदन
परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की दिशा में पारदर्शिता लाने की तैयारी शुरू दी;
नोएडा। परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की दिशा में पारदर्शिता लाने की तैयारी शुरू दी है। इसके तहत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब लोगों को विभाग के कार्यालय पर चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बल्कि घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर हासिल किया जा सकेगा।
इस योजना पर विभागीय अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। जनवरी में सारथी-४० योजना लांच की जा सकती है।
इसके संकेत विभाग से मिल रहे है। बता दें कि अभी विभाग में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन व फीस की सुविधा है। यह प्रक्रिया अपनाने के बाद लोगों को परिवहन कार्यालय पर अपने प्रपत्रों की जांच कराने के लिए आना पड़ता है। जांच के बाद उनकी फोटो खींचकर डिजिटल साइन लिया जाता है।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद लोगों को ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट दिलाया जाता है। टेस्ट में पास होने पर डाक द्वारा उनका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस विभाग की ओर से भेज दिया जाता है। लेकिन अब इस व्यवस्था में व अधिक पारदर्शिता बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। जनवरी में विभाग सारथी ४० योजना लांच करने जा रहा है।
जिसकी जोर शोर से कार्यालय में तैयारी शुरू हो गई है। इस योजना में लोगों को विभाग के सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन व फीस के साथ-साथ प्रपत्रों को डाउन लोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा आवेदन के बाद वह टेस्ट के लिए कार्यालय पर अपनी सुविधा के हिसाब से तिथि भी सुनिश्चित कर सकेंगे।