आईएमआई के एफपीएम में दाखिला के लिए आवेदन 26 मार्च तक

बिजनेस स्कूल इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई) के एफपीएम प्रोग्राम के आठवें बैच के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च है;

Update: 2018-03-09 00:02 GMT

नई दिल्ली। बिजनेस स्कूल इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई) के एफपीएम प्रोग्राम के आठवें बैच के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च है। फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेन्ट (एफपीएम) 36-48 महीनों का पूर्णकालिक डॉक्टोरल प्रोग्राम है, जो परिचालन प्रबंधन एवं मात्रात्मक विधि, विपणन प्रबंधन, कंपनी में व्यवहार, मानव संसाधन प्रबंधन, रणनीतिक एवं सामान्य प्रबंधन, वित्त एवं लेखा और अर्थशास्त्र एवं व्यवसाय पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता का अवसर प्रदान करता है। आईएमआई, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. देबाशीष चटर्जी ने बताया कि आईएमआई दिल्ली देश के अग्रणी बिजनेस स्कूलों में से एक के रूप में उभरा है। यहां के शोध तंत्र को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है, क्योंकि यहां अत्यधिक अनुभवी और शोध उन्मुख शिक्षकों का समूह है। इ

शोध प्रमुख एवं एफपीएम प्रोग्राम की चेयरपर्सन डॉ. नीना सोंधी ने कहा कि फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेन्ट (एफपीएम) को ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक सर्वागीण और योग्यता प्रधान शोध तंत्र प्रदान करने के लिए निर्मित किया गया है, जो स्कॉलरी अवार्ड पाना चाहते हैं। इस प्रोग्राम में मुख्य कोर्स, अभ्यर्थी की रुचि के अनुसार गहन और शोध आधारित कोर्स, स्वाध्याय कोर्स और व्यक्तिगत रुचि के विषय हैं, जिनसे अभ्यर्थी थीसिस बनाते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News