सिरमौर में सेब से लदा ट्रक खाई में गिरा, दो की मृत्यु

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नेरीपुल-सोलन मार्ग पर सेब से लदा एक ट्रक के खाई में गिरने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल;

Update: 2019-09-26 19:55 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नेरीपुल-सोलन मार्ग पर सेब से लदा एक ट्रक के खाई में गिरने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रक रोहडू के चिड़गांव के खशधार से आ रहा था। पुलिस ने आज यहां कहा कि चालक पनेली जघेड़ के पास ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। हादसे के समय ट्रक में चालक समेत तीन लोग सवार थे ।

मृतकों की पहचान ऊना जिला के सनोह निवासी चालक रोहित(24) और खशधार निवासी प्यारे लाल (40) के तौर पर की है।

इस हादसे में ऊना का बरनोह निवास अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल राजगढ़ लाया गया। राजगढ़ पुलिस उप-अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News