नक्सलियों से समर्पण की अपील
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लगभग एक दर्जन इनामी नक्सलियों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर उनसे समर्पण करने की अपील की गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-13 13:30 GMT
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लगभग एक दर्जन इनामी नक्सलियों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर उनसे समर्पण करने की अपील की गयी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने 13 नक्सलियों की सूची कल जारी की है। इस सिलसिले में नक्सलियों के नाम के पर्चे जिले में अलग अलग स्थानों पर लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि नक्सली यदि हथियारों के साथ समर्पण करते हैं तो उन्हे इनाम भी दिया जाएगा।
इस संबंध में पर्चे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए हैं और 13 नक्सलियों के नाम भी सार्वजनिक किए गए हैं। ये भी इनामी हैं और पुलिस को इनकी तलाश है।